December 24, 2024
cm-in-karnal

करनाल की नई अनाज मंडी से अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की एक अनोखी पहल की करेंगे शुरूआत, मुख्यमंत्री अटल पार्क में अटल प्रतिमा का अनावरण, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, गांव पुंडरक व कलामपुरा में करेंगे धन्यवादी दौरा। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रदेश के किसानों एवं मजदूरों के लिए राज्य की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने की एक अनोखी पहल की जा रही है।

जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 दिसम्बर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में करनाल की अनाज मंडी से उद्घाटन करके करेंगे। इस मौके पर करनाल के सांसद संजय भाटिया, हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की अध्यक्ष कृष्णा गहलावत सहित स्थानीय विधायकगण व भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11 बजे रामनगर में चार खम्बा चौंक पर जेबीडी कल्याण समिति द्वारा संचालित आपकी रसोई को देखने जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सैक्टर 12 हुडा ग्राऊंड से पर्यावरण बचाओ विषय पर साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सैक्टर 8 स्थित अटल पार्क पहुंचेंगे और वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा अटल पार्क से ही करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें कुंजपुरा के नए खंड विकास एवं पचायत कार्यालय भवन, रामनगर में बनी डिस्पेंसरी का उद्घाटन व करनाल-कैथल रोड पर पश्चिमी यमुना नहर के पुल के निमार्ण कार्य, गांव डाचर से ऐच्छनपुर तक सडक़ को चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण के कार्य तथा इंद्री रोड से कर्ण लेक ऊचाना गांव तक सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री नई सब्जी मंडी स्थित अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करेंगे। इस कैंटीन में किसान व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली रियायत दर से भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, फ्राईड दाल व मौसमी सब्जी मिलेगी। गुणवत्तापूर्ण भोजन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। कैंटीन में स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। कैंटीन के रसोईघरों में सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, इलैक्ट्रिक बिलिंग मशीनों द्वारा लेन-देन में पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा राज्य की 25 मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है, जिसके प्रथम चरण के अंतर्गत करनाल, पंचकूला, भिवानी, फतेहाबाद व नूंह में कैंटीन की स्थापना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र के गांव पुंडरक व कलामपुरा में धन्यवादी दौरा कर ग्रामीणों का धन्यवाद करेंगे। सायं के समय मुख्यमंत्री लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे तथा रात्रि लगभग 9 बजे प्रेमनगर में नगरनिगम द्वारा बनवाए गए नव निर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.