Mai Bhi Banna Chahta Tha Doctor CM Haryana Manohar Lal Khattar – मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था – मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ! यह खुलासा हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने शायद पहली बार करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यकर्म के दौरान मौजूद जनसभा को सम्भोधित करते हुए किया ,खट्टर ने कहाँ डॉक्टर नहीं बन सका चलो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करने का सौभाग्य आज आप सबने दिया ! मैंने प्री मेडिकल किया रोहतक के श्री नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज से उस समय के बाद मेरी इच्छा थी की मेडिकल डॉक्टर बनना है लेकिन काल चक्र ऐसा था की न रोहतक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाया न ऑल इंडिया इंस्टीटूट की परीक्षा दी उसमे सफलता नहीं मिली ,पूना कॉलेज में परीक्षा दी वाह सफलता नहीं मिली उसके बाद गोवा का मेडिकल कॉलेज था ,मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए बहुत पैसा चलता है उस समय भी बहुत चलते थे आज भी कही कही दुर्भाग्य पूर्ण यह घटना कर्म चलता है लेकिन मेरा मन नहीं माना की गोवा के उस कॉलेज में जहाँ पैसे चलते है वाह नहीं जाऊंगा ! खट्टर ने करनाल में लोगों को सम्भोधित करते हुए कहाँ की डॉक्टर नहीं बन सका चलो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करने का सौभाग्य आज आप सबने दिया ! मैं आज यहाँ बैठा उस घटनाक्रम को सोच रहा था !
वही इस बारे में Karnal Breaking News ने उद्घाटन कार्यकर्म के बाद मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहाँ की अब नई निति के हिसाब से सभी एडमिशन सरकार की काउंसलिंग के बाद होंगे वह जमाना चला गया ,लेकिन मुख्यमंत्री जी आज भी ऐसा ही है जो 20-25 साल पहले होता था मोटी रकम जिसके पास है वह ही आसानी से डॉक्टर की सीट मेडिकल कॉलेज में हासिल कर पाते है !