पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए, करनाल पुलिस की एंटी नारकोटी सेल के इन्चार्ज उप-निरीक्षक सुभाष चंद को गुप्त तरीके से एक नषा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही दिनांक 18.12.19 को ही उनके द्वारा अपनी टीम के साथ गांव औंगद क्षेत्र में डेरा सोहन सिंह बांगु में योजनाबद्व तरीके से छापामारी की गई।
पुलिस टीम द्वारा डेरा से आरोपी….. मंजीत उर्फ धन्ना पुत्र अजैब सिंह वासी डेरा सोहन सिंह बांगु औंगद को 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफतार किया।
उप-निरीक्षक सुभाष चंद व उनकी टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में मुकदमा नं0- 421/18.12.19 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। प्रारंभीक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नषे की यह खेप वह मध्य प्रदेष में रेलवे स्टेषन गुना से एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोप का भाई भी पहले नषा तस्करी के आरोप में गिरफतार होकर जेल जा चुका है। आज दिनांक 19.12.19 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दौराने रिमंाड पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि नषे की यह खेप वह किससे खरीद कर लाया था व यहां पर किसे सप्लाई करने वाला था।