करनाल के सेक्टर 14 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रोटरी क्लब और सिग्नस अस्पताल की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया ! इस जागरूकता अभियान में स्कूल में मौजूद बच्चो को हाथो की सफाई न करने के कारण किस किस तरह की बीमारियाँ फैलती है उसके बारे में बताया गया !
बच्चो को सम्बोधित करते हुए संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रुपेश सक्सेना ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार छोटे बच्चो में बीमारियाँ फैलने का सबसे बड़ा कारण हाथो की अच्छी तरह से सफाई न करना है !
डाक्टर रुपेश सक्सेना ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के दाता के अनुसार पूरे विश्व में हर साल लगभग 18 लाख बच्चो की मौत डायरिया से हो जाती है और डायरिया का मुख्य कारण अच्छी तरह से हाथो की सफाई न होना है जिस वजह से 5 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है !
उन्होंने कहा कि केवल साबुन से हाथ धोना काफी नहीं है बल्कि हाथो की अच्छी तरह से सफाई होना जरूरी होता है जिसे बच्चो को सीखने के लिए एक डांस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो को इशारे करते हुए समझाया गया कि कैसे बच्चे मनोरंजन करते हुए भी अपने हाथो की सफाई रख सके है !
इस दौरान रोटरी क्लब के गौरव तुली ने भी बच्चो को सम्बोधित किया और बताया कि यदि बच्चे अच्छी तरह से हाथी की सफाई करें तो उनके शरीर में होने वाले रोगों को 57 फीसदी तक कम किया जा सकता है ! वहीं रोटरी क्लब की और से मौजूद डाक्टर एस के अत्रेजा ने बताया कि WHO के अनुसार विश्व भर में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो की मौत जिन कारणों से होती है उनमे सबसे बड़ा कारण हाथ न धोना है जोकि ऐसा करण है जिसे रोका जा सकता है लेकिन जानकारी का आभाव ही उन बच्चो की मौत का कारण बनता है !
अंत में डाक्टर रुपेश सक्सेना ने बताया कि सिग्नस अस्पताल और रोटरी क्लब ने करनाल के करीब 5000 बच्चो को इस जागरूकता अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया है ताकि हाथो की सफाई जिसे हम आम तौर पर इतनी एह्मिन्य्त नहीं देते असल में हमारी जिन्दगी में बेहद अहम है ! इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थी, स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू बाला, अनूप सिंह, कुसुम देवी, रीना देवी मौजूद थे ! वहीं रोटरी क्लब की और से डाक्टर एस के अत्रेजा, गौरव तुली, शमा पूरी, एस सी नारंग, रेनू अत्रेजा सहित बड़ी संख्या में सेक्टर 14 के लोग भी मौजूद रहे !