हांसी रोड स्थित कर्ण पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज बच्चों को संस्कार और संस्कृति से जोडऩे की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिए ये ज़रूरी है कि स्कूली स्तर पर ही बच्चों का चरित्र निर्माण किया जाए ताकि यही बच्चे भविष्य में जागरूक और जि़म्मेदार नागरिक की भूमिका अदा कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्य सरनपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, जोगेन्दर सिंह,एडवोकेट जी. पी. सिंह, प्रिंस और अधिवक्ता प्रितपाल सिंह व प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ मदन गुलाटी द्वारा की गई। प्रिंसिपल मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाने की ज़रूरत है ताकि बच्चे रिश्तों की संजीदगी को समझ सकें। डॉ गुलाटी ने कहा कि बच्चे, माता पिता और अध्यापक एक कड़ी की तरह हैं जिनका आपसी सामंजस्य ही बच्चों के व्यक्तित्व में निखार ला सकता है।
इस अवसर पर उषा गुलाटी, समीरपाल, राहुल राणा, जगदीश पांडेय, नीलम राठौड़, अतुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हरियाणवी,पंजाबी, राजस्थानी और गुजराती नृत्य शैली में गरबा,गिद्दा और भंगड़ा प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर नशा अभिशाप है नाटिका प्रस्तुत करके समाज मे फैली कुरीति को दूर करने जा संदेश दिया।
कार्यक्रम की कोरियोग्राफी मास्टर सन्नी द्वारा की गई। विधायक हरविंदर कल्याण ने इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करके सम्मानित भी किया।