प्रधानमंत्री श्रमिक मानधन पेंशन योजना कोई घाटे का सौदा नहीं, थोड़ी अंशदान राशि जमा करवाकर 3 हजार रुपये मासिक पेंशन का उठाएं लाभ – सांसद संजय भाटिया ने कहा ।लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों को वितरित किए पेंशन कार्ड, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व श्रम विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित।
करनाल से सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमिक मानधन पेंशन योजना कोई घाटे का सौदा नहीं,श्रम विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी इसके प्रचार-प्रसार के लिए जन जागरण अभियान चलाएं, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकें।
सांसद श्रम विभाग की ओर से लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना तथा लघु व्यापारी एवं स्वरोजगारियों के लिए नैशनल पैंशन स्कीम के तहत मनाए जा रहे जागरूकता सप्ताह (30 नवंबर से 6 दिसम्बर, 2019) को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने भवन निर्माण कार्य, मनरेगा के श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 18 लाभार्थियों को पेंशन कार्ड वितरित किए।