मुख्ययमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल केेई जनता केे लिए खुला दरबार लगाया मुख्यमंत्री के सामने उनके विधानसभा की जनता अपनी समस्या लेकर पहुंची जहां मनोहर लाल खट्टर ने उनकी समस्याओं को सुना वही इस बीच खुले दरबार के बाहर इंडो इजराइल घरौंडा (बीज फार्म) के कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी दरसल इनका आरोप है कि इंडो इजरायल बीज फार्म हाउस के अधिकारीयो ने वहां काम करने वाली महिलाओं को जाति सूचक शब्द कहे और उनके साथ गलत व्यवहार किया जिसको लेकर वह अधिकारी पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज थे तो वह मुख्यमंत्री के खुले दरबार पहुंचे लेकिन यहां भी उन्हें इंसाफ नही मिला इनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने हमारी बात अच्छे से नही सुनी और सबूत की बात कही जिस कारण वह नाराज है । वही मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जांच की बात कही है ।