कांग्रेस सेवा दल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता स्वतंत्रता सेनानी रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुगल कनाल स्थित पार्क में रणबीर हुड्डा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, प्रदेश सचिव जागीर सैनी व जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि रणबीर हुड्डा महान स्वतंत्रता सेनानी थे।
उनका जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। देश को आजाद करवाने में रणबीर हुड्डा ने बड़ी भूमिका अदा की थी। रणबीर सिंह हुड्डा स्वतन्त्रता सेनानी, युग प्रवर्तक और भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके जैसी महान शख्सियत के दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके बाद सेवादल कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पहुंचे। यहां संविधान दिवस के अवसर पर डा. भीमराव अंबेडकर को नमन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, प्रदेश सचिव जागीर सैनी, जिला प्रधान अनिल शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, उपप्रधान मदन राणा, महासचिव ज्योति चौधरी, संतोष तेजान, पूर्व प्रधान हरिराम साभा, जिला महासचिव जितेंद्र पांचाल पूंडरक, ब्लाक निसिंग प्रधान संजीव कुमार, शुभम, उपप्रधान प्रशोत्तम वाल्मीकि, पराग गाबा, महासचिव सीराज चौधरी, महासचिव जसबीर स्वामी, सुषमा नागपाल, बलवान सिंह, सतीश, महासचिव सुरेंद्र चोपड़ा, रणपाल संधु, पूर्व महासचिव रमेश सैनी, महासचिव विशाल शर्मा, सचिव अशोक कुमार, सचिव वकील गुर्जर व सचिव आकाश सैनी मौजूद रहे।