विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने सभी 40 विधायक और हारे हुए 50 प्रत्याशियों के साथ गुड़गांव में अलग-अलग मंथन कर रही है। पहले दिन शुक्रवार को दिन में पहले जीते हुए विधायकों फिर देर शाम हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक हुई।
इसमें कई नेताओं ने हार के लिए पार्टी को भी जिम्मेवार ठहराया। पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा ने हार के लिए चुनाव से पहले सीएम द्वारा की गई आशीर्वाद यात्रा को बड़ा कारण बताया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डॉ.अनिल जैन, सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला एवं संगठन मंत्री सुरेश भट्ट शामिल थे। पूर्व मंत्री शर्मा तर्क पर अनिल जैन ने कहा कि हार के लिए सभी ने अलग-अलग राय जाहिर की।
जहां तक जन आशीर्वाद यात्रा की बात है तो उससे टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई थी, जिससे कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन यात्रा पार्टी के लिए अच्छी भी साबित हुई है। इससे लोगों की काफी अपेक्षाएं थी। पिछली बार पार्टी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार 40 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आई है।