करनाल के सैक्टर-6 स्थित पार्कों में फैली गंदगी को देखते हुए आज वार्ड-आठ से पार्षद मेघा भंडारी ने पार्कों का औचक निरीक्षण किया और पार्कों में फैली गंदगी की साफ-सफाई करवाई। मेघा भंडारी ने बताया कि उन्हें काफी समय से पार्कों में फैली गंदगी की शिकायतें मिल रही थी, जिसे देखते हुए उन्होंने आज पार्कों में सफाई अभियान चलवाया।
इसके अलावा पार्षद मेघा भंडारी ने पार्कों में बैठने के लिए बनाए गए स्टडस का भी निरीक्षण किया और जिन स्टडस में दिक्कत पाई गई उन्हें ठीक करवाया। मेघा भंडारी ने स्वयं कई घंटों तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया। मेघा भंडारी ने कहा कि जहां सफाई होती है वहां भगवान का वास होता है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आस-पास सफाई बनाए रखनी चाहिए ताकि भविष्य में गंदगी के कारण कोई बीमारी न फैले। उन्होंने सभी वार्डवासियों से आह्वान किया कि वे पार्कों में विशेष रुप से सफाई का ध्यान रखें।
यदि वार्डवासी ही गंदगी फैलाएंगे तो दूसरों से क्या उम्मीद की जा सकती है इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखें और दूसरों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन पार्कों में सफाई अवश्य करें।