करनाल की बेटी सुनैना व निशा ने चाईना में आयोजित आईसीएफ वल्र्ड कैप ड्रॉगॉन बोट चैपिंयनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। इन खिलाडिय़ों के सम्मान में काछवा रोड़ पर स्थित आकाश गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कांस्य पदक विजेता सुनैना व निशा तथा इनके कोच प्रवीन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और अपना आर्शीवाद दिया। इतना ही नहीं विधायक ने इन्हें 21-21 हजार रूपये की राशि यानि कुल 63 हजार रूपये की राशि ईनाम में देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा की बेटी आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जहाज उडाने से लेकर बड़ी बडी उपलब्धियां हासिल कर रही है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भी हरियाणा की बेटियों ने प्रदेश के नाम को चमकाया है। ऐसे ही उपलब्धि बेटी सुनैना व निशा ने न केवल करनाल जिला का बल्कि पूरे प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे हरियाणा सरकार के प्रयास भी सराहनीय है। सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत न केवल बेटियों को बचाने व पढाने का काम किया है बल्कि उन्हें खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे के अवसर प्रदान किए है।