इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि राम मंदिर व बाबरी मस्जिद को लेकर वर्षों पुराने विवाद का आज निपटारा हो गया है, सर्वोच्य न्यायालय का फैसला स्वागत के योग्य है। इस निर्णय को आमजन किसी की हार व जीत के रूप में ना देखे बल्कि आपसी प्रेम-प्यार व भाईचारा तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।
विधायक रामकुमार कश्यप ने शनिवार को अपना धन्यवादी दौरा के दौरान गांव दरड़ में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे इसके बाद वे सलारू, टपराना, टीकरी, कैलाश, उचानी तथा बसंत विहार में पहुंचे और लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विधायक ने अपने सम्बोधिन में कहा कि लोगों ने अपना कीमती वोट देकर मुझे विजयी बनाया है, इसके लिए तह दिल से सभी लोगों का शुक्र गुजार है। वे ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करेगें और विकास गति को आगे बढ़ाएगें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान हुए मतभेदों को भुलाकर गांव की तरक्की और खुशहाली में आम आदमी का सहयोग जरूरी है।
उनका प्रयास है कि गांव के लोगों को भी शहर की तर्ज पर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वच्छ वातावरण, गांव की गलियां-नालियां पक्की हो, स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें तथा मूलभूत सुविधाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे ताकि आम जनता के जीवन स्तर में भी सुधार हो। उन्होंने ग्राम पंचायतों की ओर से रखी गई मांगों का ना केवल समर्थन किया बल्कि भरोसा और विश्वास दिया कि क्षेत्र के जो अधूरे कार्य पड़े है, उन्हें जल्दी ही पूरा करवाया जाएगा और नई परियोजनाओं की शुरूआत भी की जाएगी।
धन्यवादी दौरे के दौरान भाजपा के मंडलाध्यक्ष नंदलाल पांचाल, अमनदीप विर्क, कुंजपुरा मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह, नरेन्द्र गोरसी, महेन्द्र सिंह पंजोखरा, महम सिंह धीमान, भाग सिंह, रोहताश काम्बोज, एडवोकेट उमेश चौहान, अमित लाठर, बलविन्द्र मुसेपुर, पवन प्रधान निसिंग, साहब सिंह नन्दी, कली राम चौहान, मांगे राम चौहान, रामपाल चौहान, रघुबीर चौहान, दल सिंह सैनी, संजय शर्मा, जोगिन्द्र सिंह शर्मा, अशोक कश्यप, नवीन चावला, सचिन गुप्ता, रमेश फौली रिंडल, जयपाल कश्यप, धर्मपाल सरपंच, जयकरण, भूपेन्द्र जोशी, रणबीर पांचाल, महेन्द्र राठौर, विमल रोहिला, जयपाल नम्बरदार, ज्ञान सिंह नम्बरदार, सतिश, विनय पोसवाल, विनोद कश्यप, पलविन्द्र सरपंच, मनीष सरपंच सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ थे।