श्रेयांस क्लब की ओर से 10वें बेडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को किया जाएगा। टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्लब की ओर से दो नए कोर्ट स्थापित किए गए हैं, जिनका उदघाटन नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर धीरज कुमार ने किया। अब कोर्ट की संख्या चार हो गई है। इस मौके पर धीरज कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। शरीर को स्वस्थ रखने का सशक्त माध्यम है।
श्रेयांस क्लब की ओर से करवाए जाने वाले कंबाइन आयु वर्ग टूर्नामेंट में 60 की उम्र से अधिक आयु तक के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं, जोकि युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए ताकि शरीर तंदरूस्त रहे। इस मौके पर श्रेयांस क्लब के चेयरमैन अमित जैन व प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि तीन नवंबर तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच श्रेयांस क्लब के प्रांगण में स्थापित कोर्ट में खेले जाएंगे।
देश के कई राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महिला व पुरुष खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में कंबाइन आयु वर्ग के मुकाबले रोचक होंगे। इनमें 70+ से लेकर 140+ आयु वर्ग तक के मैच होंगे। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के एकल व युगल मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आर्गेनाइजिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें अमित जैन, सुमित जैन, नरेंद्र कुकरेजा, श्रवण भारद्वाज, अरूण बंसल, सचिन बिंदल, अश्वनी गिरधर, सुमित जैन, डा. प्रशांत अरोड़ा, रविंद्र भाटिया, गौरव दुआ, हरीश धमीजा व राज कुमार शामिल हैं।
टेक्निकल एडवाइजर के रूप में प्रो. पीसी तिवारी, गुलशन बजाज, विजय पंडित, रमेश शर्मा व सुनीता पंवार कार्य करेंगे। टूर्नामेंट के विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी संजय बत्तरा, सुमित कालरा व अनु सहित कई गणमान्य लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।