महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में हरियाणा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। परंपरा के अनुसार सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। स्कूल संचालक राहुल सैनी, प्रिंसिपल अनुराधा सैनी सहित अध्यापकों और विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में आहूतियां डाली। स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित हरियाणा की प्रार्थना ईश्वर से की गई।
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसकी सभी ने सराहना की। इस मौके पर राहुल सैनी ने कहा कि एक नवंबर 1966 को हरियाणा प्रदेश अस्तित्व में आया था। तब से लेकर अब तक प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। हरियाणावासी होने के नाते हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि अपने प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखेंगे। कार्यक्रम में सरोज, रेखा लाठर, आशा शर्मा, पायल भाटिया व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।