December 22, 2024
21038115_1512792008782741_1158924756_o

करनाल में आज भाजपा युवा मोर्चा के रोड शो के लिए पूरे शहर को भाजपाई झंडों से ढक दिया गया, रोड शो में युवा मोर्चा की अध्यक्षा पूनम महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और पूरे शहर में रोड शो के जरिए कार्यकर्ताओं में प्रोत्साहन भरा। इस रोड शो की तैयारियों में कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में भाजपा के झंडे लगाये, हर चौक चोहराओं पर होर्डिंग, पोस्टरों और झंडों की इतनी भरमार थी कि कुछ महापुरषो भी प्रतिमाएं दिखाई भी नही दे रहे थी। शहर के अग्रसेन चौक से लेकर अम्बेडकर चौक सहित सभी बड़े चौक चोहराओं पर लगी कुछ प्रितिमाएँ इन झंडों और बैनरों से ढकी हुई नजर आई। इस दौरान शहर की कुछ प्रितिमाओं की रक्षा की हामि भरने वाली और सम्मान के लिए बनी संस्थाएं गायब दिखी , साथ ही शहर का नगर निगम भी इस मामले पर चुप ही दिखाई दिया ,जो हमेशा से ही अवैध और नियम के विरुद्ध लगने वाले होर्डिंग्स पर अभियान चलाता आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से करनाल तक पूनम महाजन के स्वागत के लिए काफी होर्डिंग लगे हुए थे।

इस रोड शो में राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव, जिलाध्यक्ष मुकेश अरोड़ा समेत कईं स्थानीय नेता मौजूद रहे। युवा मोर्चा का रोड शो नमस्ते चौक से चलकर नेशनल डेरी इंस्टिट्यूट पहुँचा, जहाँ श्रीमती पूनम महाजन ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोदित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.