December 22, 2024
IMG-20170820-WA0016

आज डी ऐ वी वूमेन कॉलेज रेलवे रोड में आयोजित भारत विकास परिषद् द्वारा राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमे करनाल के अनेक स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया और अपने अपने जोहर दिखाए i इस श्रेणी में एस डी आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रथम स्थान हासिल करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया i जीत का जिम्मा जिनके मार्गदर्शन में ये टीम त्यार हुई श्री मति डॉ रचना कत्याल श्रीमती कोमल शर्मा संगीत अध्यापिका व श्री ज्ञान चंद तबला मास्टर , और इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय समूह गान में निम्न बच्चो ने जीत का परचम फेहराया केशव गुप्ता ,केशव अरोड़ा , पूजा कम्बोज ,दीपिका बिंजोला कनिका .अर्श ,भाविका ,नितेश व कनिक सबसे ऊँची विजय पताका व संस्कृत समूह गान में वन्देमातरम बोल कर पहला स्थान हासिल किया

इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी की प्रधान श्री सुनील चावला जी , स्कूल मैनेजर श्री रूप नारयण चांदना जी,व स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर श्री योगेश भुगड़ा जी ने स्कूल स्टाफ व बच्चो को बहुत बहुत शुभकामनाये प्रदान की योगेश भुगड़ा जी ने तो बच्चो की व अपने टीचर्स की तयारी देख कर एक दिन पहले ही प्रथम स्थान लाने का आशीर्वाद दे दिया था i और बच्चो ने भी ये कर दिखाया और उनका आशीर्वाद लिया , स्कूल प्रधानाचार्य श्री पी डी शर्मा जी ने अपने स्कूल की इस जीत पर अपने स्टाफ बच्चो व अभिभाको को बहुत बहुत शुभकामनाये दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.