करनाल में Rice Outlook के फ़ूड शो 2017 का हुआ भव्य आयोजन ,देश व विदेशों से भी पहुँची राईस इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां ,फ़ूड शो के समापन पर अवार्ड समारोह का भी हुआ आयोजन जिसमें राईस इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली कई हस्तियों को अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित ,वही करनाल निवासी Director BIEL मोहित गुप्ता को Life Time Achievement Award से सम्मानित किया गया ,करनाल ब्रेकिंग न्यूज से विशेष बातचीत में मोहित गुप्ता ने बताया की 1969 से उनके परिवार ने राईस बिजनेस भारत इंडस्ट्रीयल के नाम से शुरू किया था , 1988 से उनके पिता ने एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था 29 सालों से वह 27 देशों में चावल एक्सपोर्ट कर रहे है ,तरावड़ी करनाल में फैक्टरी है ,हमारी कोशिश है की लोगों को अच्छा चावल खिलाया जाए !
वही हम आपको बता दें की राईस इंडस्ट्री में करनाल के रहने वाले युवा मोहित गुप्ता उन युवाओं में से है जिन्होंने अपने पारिवारिक चावल के कारोबार को महज 34 साल की उम्र में इतनी उँचाईओ तक पहुँचाया है ,देश ही नहीं विदेशों में भी जाकर करनाल के चावल की मार्किट बढ़ाई है इसलिए करनाल में आयोजित हुए Rice Outlook के फ़ूड शो 2017 एंड अवार्ड समारोह में Life Time Achievement Award दिया गया !