मुख्यमंत्री के पूर्व ओ एस डी अमरेंद्र सिहं ने कहा कि हरियाणा में चुनावी माहौल सबसे अलग हो गया है ।भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव को हरियाणा की जनता के लिये महापर्व की तरह मान रही है । इस महापर्व मे भाजपा को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है वहीं दूसरी और हरियाणा के लोग स्वयं को मनोहर लाल समझ कर भाजपा को विराट जीत दिलाने की दिशा मे काम कर रहे हैं।
हरियाणा में जो राजनीति परिदृश्य बना नजर आ रहा है उससे साफ है कि ईमानदार व साफ छवि के धनी मनोहर लाल के चेहरे और चरित्र के सामने किसी भी विपक्षी पार्टी का कोई भी नेता टिकता नजर नही आ रहा है। अमरेंद्र सिहं ने सोमवार को करनाल के ट्रांसपोर्ट नगर,आर के पुरम, प्रेम कालोनी, न्यू अनाज मंडी और आनंद विहार क्षेत्र मे अलग अलग कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पिछले पाँच साल के कार्यकाल में चाहे विकि का मुद्दा हो या भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात हो उन्होंने बिना खर्ची व बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है । मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देते हुए सबको साथ लेकर चलने का काम किया व पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य करवाये। बेटी पढाओ बेटी बचाओ नारे को भी मुख्यमंत्री ने साकार रूप दिया।
इस अवसर पर उनके साथ मेयर रेणू बाला के अतिरिक्त, शहरी मंडल अध्यक्ष प्रवीन लाठर,यश मित्तल, दीपक गुप्ता, आजाद सिंह, डा अशोक कुमार,ईश्वर सैनी, रमेश गिल,अशोक शर्मा, संजय अरोड़ा, कर्मवीर जांगड़ा, राकेश नागपाल, कंवल भसीन,राकेश गुलाटी, सुरेश कुमार, दिलीप राणा,रविन्द्र सिंह, संदीप काम्बोज, अशोक कुमार,भुपिंदर सिंह, सुखवंत सिंह मठारू, अमरजीत सिंह, शेर सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।