December 23, 2024
AIVF-Dazzle

Live – देखें – AIVF Dazzles 3 – Diwali & Karwa Fashion & Life Style Excibition – AIVF डेजल्स 3 एग्जीबिशन का आज होटल Jewel’s में आयोजन – देखें Live – Share Video

आस पास के राज्यों से पहुंची बड़ी संख्या में महिला एग्जीबिटर्स ,एक ही छत के नीचे करवा चौथ व दीवाली की कर सकते है शॉपिंग ,देखें LIVE – Watch,Comment & Share

आल इंडिया वैशय फेडरेशन की तरफ से आज करनाल के होटल ज्वेल्स में डैजेल्स 3 प्रदर्शनी आयोजित की गयी। चेयरपर्सन आशा गोयल,राखी गर्गसचिव , डॉ निशा गुप्ता, शशि बंसल ,मीणा बंसल , एवं मोनिका गुप्ता कैशियर ने आये हुए मुख्याथियो का स्वागत किया।

आज की प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि करनाल से सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया जी, एवं गेस्ट ऑफ़ हॉनर बिन्नी चौधरी एवं रूप चौधरी , अंजलि बंसल रहे। आज की प्रदर्शनी में हरियाणा, दिल्ली राजस्थान पंजाब गोवा महाराष्ट्र आदि से स्टाल आज की प्रदर्शनी में लगाए गए।

आज के प्रदर्शनी की कामयाबी के लिए अंजू भाटिया ने आशा गोयल एवं पूरी टीम को बधाई दी। उनोहने बतया की आज के इस युग में महिलाओ को अपनों पैरो पर खड़ा होने का पूरा हक़ है। मुझे आज ख़ुशी है की वैश्य समाज की महिआल्ये आज हर क्षेत्र में आगे है और आज की प्रदर्शनी इसका सीधा साधा उद्धरण है।

आशा गोयल एवं राखी गर्ग, एवं प्रीती गुप्ता द्वारा आये हुए सभी मुख्य अतिथयों एवं वशिष्ठ अतिथयों का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सभी स्टाल की बहुत ही भूरी भूरी प्रशंसा की।

आज के इस मौके पर शशि बंसल , मीणा बंसल ,प्रीती गुप्ता , मधु गुप्ता , सरिता गर्ग, , रजनी गुप्ता ,अनुपमा जैन ,मंजू बंसल, मोनिका गुप्ता ,ममता गोयल ,सारिका , आशा , मोना , अंजू अरुणा , अंजुषा , नीतू गर्ग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.