December 23, 2024
surinder-singh-bhoria

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार जिला पुलिस करनाल द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्वेनजर सुरक्षा को ओर अधिक पुख्ता करने के लिए दिनांक 21.09.19 से एक विषेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत दिनांक 03.10.19 तक कुल 14 उद्वघोषित अपराधी, 16 बेल जंपर और दो मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफतार किए गए।

इससे अलग जिला पुलिस द्वारा इस समय के दौरान धारा शस्त्र अधिनियम के तहत 05 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए, जिनमें 05 आरोपी गिरफतार किए गए व उनके कब्जे से 05 अवैध देषी पिस्तौल और 02 कारतुस बरामद किए गए, पुलिस द्वारा धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 05 मामले दर्ज किए गए व 05 नषातस्कर गिरफतार किए गए और उनके कब्जे से 10.850 किलोग्राम गांजा, 20 किलोग्राम चुरापोस्त, 940 ग्राम चुरापोस्त, 1.155 किलोग्राम गांजा पती बरामद की गई, धारा आबकारी अधिनियम के तहत 22 मामले दर्ज किए, जिनमें 24 व्यक्ति गिरफतार किए और उनसे 711 बोतल अवैध शराब बरामद की गई व धारा जुआ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज किए गए और 11 व्यक्ति उनके कब्जे से कुल 82,340 रूपये बरामद किए गए।

जिला पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 246 व्यक्तियों को निवारक कार्यवाही करके पाबंद किया गया और 43 नोन बेलेबल वारंटों की तामील करवाके उनका निपटारा करवाया गया। जो पुलिस टीम द्वारा इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.09.19 से दिनांक 03.10.19 तक पकड़े गए उपरोक्त मालमुकदमा की किमत करीब 01,06,790 रूपये है। इस अभियान के तहत ही जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर शहर व आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान 40,06,150 रूपये की राषी बरामद की गई।

जिला पुलिस कप्तान भौरिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है या वोटरों को बहकाने, फुसलाने या पैसे व किसी प्रकार के नषे का लोभ लालच देकर या भय दिखाकर चुनावों पर प्रभाव डालने की कोषिष करता है तो ऐसे व्यक्ति की षिकायत तुरंत प्रभाव से पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए मोबाईल नंबर 9729990750 पर कालिंग व व्टसअप के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्वेनजर अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके जिला पुलिस द्वारा वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है और होटलों व धर्मषालाओं के रिकार्ड भी निरंतर चैक किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला करनाल में करीब 10,421 लाईसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 9187 जमा हो चुके हैं और इन हथियारों को जमा करवाना चुनावी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। जिसके तहत अपील करते हुए एस.पी. साहब ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपने लाईसेंसी हथियार जमा नही करवाए हैं, वे भी जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.