April 16, 2024

विधान सभा क्षेत्र से विधायक पद के लिये माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने नामांकन भरा और उसके उपरांत हरियाणा व्यापार मंडल ईकाई करनाल व समस्त व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधित्व मण्डल ने प्रेम प्लाजा परिसर में करनाल विधान सभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने के उपलक्ष में स्वागत किया।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे हरियाणा व्यापार मण्डल इकाई करनाल के महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने सभी व्यापारी संगठनों और सभी सम्मानित व्यापारियों का परिचय करवाया और प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने अपने सम्बोधन में कहा आज तक मनोहर लाल जी ने जो कार्य  व्यापारियों के प्रति किये उन सभी कार्यो की उपलब्धियां गिनवाई। जो कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया था जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन जिसका चेयरमैन शिव कुमार जैन व्यापारी को ही बनाया गया।

व्यापारीयों के लिये पैंशन योजना लागु की गई, व्यवसाय बीमा योजना आदि शुरू करवाई इसके अलावा और भी कई कल्याणकारी योजनाएं व्यापारियों की लिए शुरू की गई है। माननीय मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल जी ने सभी उपस्थित व्यापारियों को पिछली बार भारी मतों से जिताने पर धन्यवाद किया और अपील की कि वह अब की बार भी मेरे द्वारा किये गये कार्यों की मेहनत का मुआवजा भारी मतो से जिता कर मुझे दें।

इस मौके पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा व महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने मनोहर लाल खट्टर जी को हाथ उठाकर आश्वासन दिया कि वह उन्हें एक लाख से भी ज्यादों मतों के फासले से जिताकर उन्हें दुबारा से हरियाणा का मुख्यमंत्री बनायेंगे। इस अवसर पर समस्त व्यापारियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर मनोहर लाल जी को सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द जी, पुर्व भाजपा अध्यक्ष अशोक सुखीजा, करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व उद्योग मंत्री शशी पाल मैहता, जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, अनिल गांधी, रमेश मिड्डा, मदन मोहन चौधरी, अजीत सिंह चावला, विजय सेतिया, प्रमोद गुप्ता, महेश भाटिया, प्रेम सागर हाण्डा, रोहित धवन, राजेश सेठी, बलराज भारती, सुनील चावला, बी.आर. मदान, जोगिन्द्र मदान, अनिल ठकराल, प्रवीन गुप्ता, अशोक अरोड़ा, शाम बत्तरा, गुरदीप सिंह सचदेवा, रमेश सचदेवा नीरज उप्पल, रवि चानना, रवि दुआ, दीपक नारंग, राजेश ग्रोवर, गोपी चंद आर्य, अरविन्द दत्त, लाजपत राय चौधरी, जे.सी. बब्बर, विकास साहनी, जगदीप थरेजा, परविन्द्र सिंह, दिनेश गुलाटी, विकास टण्डन आदि अनेकों एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.