रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा द्वारा करनाल के आढ़ती दशरथ शर्मा के साढ़े तीन करोड़ देने के मामले को उठाते हुए जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि विधायक अपने पद का दुरुपयोग और आढ़ती के पैसे का जल्द से जल्द भुगतान करें।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अपने हकों और अधिकारों को ध्यान में रखकर काम करता है। दशरथ शर्मा के साथ विधायक ने धोखा किया और अभी तक उसकी पेमेंट का भुगतान नहीं किया। जब दशरथ शर्मा विधायक से अपने पैसे देने की बात करते हैं तो विधायक उसे डरा धमका कर वापस भेज देते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले में संज्ञान लें और विधायक को आदेश दें कि आढ़ती की पूरी पेमेंट का भुगतान किया जाए।
ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने उक्त बातें कहीं। इस मौके पर दशरथ शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016-17 में उन्होंने विधायक श्याम सिंह राणा को धान बेची थी। इस धान की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए थी। धान लेने के बाद विधायक ने पैसे देने में आना कानी करना शुरू कर दिया। वह कई बार विधायक से मिलें मगर विधायक ने भुगतान नहीं किया। वह कई बार गुहार लगा चुके हैं मगर उनके करोड़ों रुपए अभी तक नहीं दिए गए।
इस अवसर पर उपप्रधान बृजभूषण कोयर, विजेंद्र राहड़ा, प्रो. बीके कौशिक, धर्मपाल कौशिक, प्रकाश वीर एडवोकेट, नरेश कुमार, अशोक शर्मा, सोमदत्त शर्मा, जितेंद्र, रणबीर, राजपाल, ओमप्रकाश, प्रदीप, हरपाल गौड़, दिनेश, अंकित शर्मा व अनिल मौजूद रहे।