December 22, 2024

घरौंडा – कांग्रेस के जिला पार्षद की गिरफ्तारी से भड़के पूंडरी गाँव के ग्रामीण, सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर किया हमला . ग्रामीणों ने पथराव कर थाने के खिड़की दरवाजे तोड़े कई वाहनों में की तोड़फोड़ . बचाव में पुलिस कर्मियों ने हवाई फायरिंग . थाने में पथराव के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे नम्बर एक पर लगाया जाम , हाइवे पर लगी वाहनों की लमी लाईने . डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे , ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक जारी .

बिजली निगम की शिकायत पर घरौंडा पुलिस ने पूंडरी गाँव के करीब दो सौ ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया था . इस मामले में जिला पुलिस ने पूंडरी गाँव के जिला पार्षद दीपक त्यागी को गिरफतार कर लिया . दीपक की गिरफ्तारी की भनक लगते ही सैकड़ो ग्रामीणों ने घरौंडा थाने की और कुच कर दिया . थाने पहुची ग्रामीणों के पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया . अपने बचाव में पुलिस कर्मियों ने लोगो को खदेड़ने के लिए करीब दर्जन भर हवाई फायर किये . फाउरिंग के बाद ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए और नेशनल हाइवे एक पर जाम लगा दिया . एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी को लेकर शुरू हुए इस विवाद के बाद मोके पर स्तिथि तनाव पूर्ण बनी ही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.