दो रोटी के लिए सड़कों एवं गली मोहल्लों में घूमने वाले बच्चों का भी पेट भरे उसके लिए दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल के द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रारंभ किया गया रोटी बैंक। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन ने बताया कि विद्यालय के बच्चे प्रत्येक बृहस्पतिवार को दो रोटी लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य कार्य है। इस मुहिम से सभी को जुड़ना चाहिए।
जिससे कि भूख से व्याकुल गरीब बच्चों का पेट भर सके। उन्होंने बच्चों के सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से बच्चों में संस्कार आते हैं। विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण ने बताया कि हरियाणा पुलिस मधुबन के द्वारा चलाए जा रहे रोटी बैंक के माध्यम से सैकड़ों बच्चे अब भूखे नहीं रहते। मधुबन पुलिस को सहयोग करने के लिए विद्यालय में यह रोटी बैंक का कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन के द्वारा एकत्रित की गई रोटियां रोटी बैंक मधुबन की प्रवक्ता महिला एएसआई नमना, सी वन सुखविंदर, एसआई सतपाल पिचोलिया को सौंपी । महिला पुलिस अधिकारी एएसआई नमना ने विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर एवं प्राचार्या सुषमा देवगन सहित सभी बच्चों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।