ब्लैक लिस्ट से हटे 312 विदेशी सिख नागरिक पहले नहीं मिलता था भारतीय वीजा , अब आ सकेंगे भारत 2016 तक 314 लोगों को इस सूची में शामिल किया गया था 80 के दशक में कई सिखो पर लगाया गया था बैन करनाल में पूर्व सीपीएस और असंध से विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया ! बख्शीश सिंह विर्क ने आगामी तीन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सिख समाज के लोगो से चुनाव में साथ बीजेपी का साथ देने की अपील की !
गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के 312 लोगों को प्रतिकूल सूची से हटाया अब प्रतिकूल सूची में केवल कुछ ही लोग बचे हैं !जिन लोगों को काली सूची से निकाला गया है ! वह वीजा लेकर भारत आ सकेंगे उन्हें भारत आने का वीजा मिल पाएगा ! 2016 तक 314 लोगों को इस सूची में शामिल किया गया था, 80 के दशक में कई सिखो पर लगाया गया था, बैन
पूर्व सीपीएस और असंध से विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि जो गृह मंत्रालय ने जो फैसला लिया है 312 सिखों को काली सूची से बाहर निकाला है ! यह बहुत अच्छा फैसला है , हम इसका स्वागत करते हैं ,और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को इसकी बधाई देते हैं ! कि उन्होंने सिखों की भावनाओं को देखते हुए ! उनको काली सूची से बाहर निकाला है !
अब वह अपने देश अपने प्रदेश में अपने रिश्तेदारों को मिल सकेंगे और परिवार के साथ रह सकेंगे ! उन्होंने कहा कि 80 के दशक में जो लोग पंजाब में हालात खराब होने की वजह से अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में चले गए थे , और उन लोगों पर केस चल रहे थे, और उनको काली सूची में डाल दिया गया था ! उनको भारत सरकार बहुत राहत दी है !