डीएवी कॉलेज के एनसीसी कैडेटस ने 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी, करनाल के द्वारा आयोजित दस दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप जो 30 अगस्त से 8 सितम्बर तक गीता प्रबधंन एवं प्रशिक्षण संस्थान कनिपल्ला कुरूक्षेत्र में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में डीएवी कॉलेज के कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के कैडेट्स ने अलग-अलग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कई पुरस्कार प्राप्त किये। इस कैंप में सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम राणा की अगुवाई में कॉलेज के 29 कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस कैंप के दौरान सभी कैडेट्स को अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का भी मौका मिला।
महाविद्यालय मे पहुंचे इन सभी कैडेट्स का कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और सभी कैडेट्स को कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी।
उन्होने सभी कैडेट्स को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हुए कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में देश सेवा का जज्बा पैदा करती है। और उन्हे देश के प्रति जिम्मेदार भी बनाती है।
प्राचार्य ने सभी कैडेट्स को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने एनसीसी अधिकारी प्रो.आशिष व प्रो.विपिन को भी बधाई दी।