भाजपा युवा कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन हल्के के गांव गढ़ी बीरबल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांव उड़ाना के युवा सरपंच सुरेंद्र उड़ाना ने की। युवा सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य युवाओं और लोगों समेत भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लेकर भाजपा की मजबूती पर चर्चा की। कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान युवा सरपंच सुरेंद्र उड़ाना के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा में आस्था जताई।
सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा हाईकमान से राजनीति में इंद्री हल्के से युवा नेतृत्व को आगे लाने की मांग की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा सरपंच एवं भाजपा के युवा नेता सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री ने प्रदेश में हर तबके का ध्यान रखते हुए विकास कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मजदूर, किसान,भूमिहीन किसान, छोटे दुकानदार व युवाओं समेत जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखा है।
सुरेंद्र उड़ाना ने कहा कि प्रदेश को पहले ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्हाोने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों का प्रत्येक आमजन फायदा उठा रहे हैं। जिस तरह से लोकसभा चुनावों में भाजपा को रिकार्डतोड़ जीत मिली थी। ठीक उसी रह विधानसभा चुनावों में भी भाजपा पार्टी को भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
भाजपा युवा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर प्रदीप काला, रविन्द्र पांचाल समसपुर, बलराम गढ़ी बीरबल, राजेश प्रधान गढ़ी बीरबल, देवेन्द्र धनोआ,रामेश्वर कलसोरा, विक्रम कलसोरा, शोएब गढ़ी बीरबल, कुलदीप मंढान, मुकेश, रमन, नानक, विनोद, लखपत नवदीप, राम कुमार प्रधान, ज्ञानचंद प्रजापत, नरेश कुमा, जरनैल सिंह, कंवरपाल, सतीश कुमार, गुरदयाल सिंह, राजेश पंचायत, राजू मास्टर, गौरव, अनुज प्रजापत, साहिल, सचिन शर्मा, प्रिंस कांबोज, दीपक, अंकुश, अमन शर्मा, रविंद्र कुमार, अंकुश, पंडित कृष्ण कुमार, वरुण वर्मा, अजय कुमार, मनीष प्रजापत, शुभम कुमार, अमित कांबोज समेत कई लोग मौजूद रहे।