December 22, 2024
24ed508623af93aad562b1c2000a7e0d

करनाल खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर ,करनाल के कर्ण स्टेडियम में बनेगा अंतर राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक सिंथेटिक ट्रैक ,करनाल ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर ,हम दिखा चुके है पहले भी कई बार कर्ण स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक की खबर ,खिलाड़ियों ने दिया था साथ जिसके बाद आख़िरकार खिलाड़ियों की सालो पुरानी मांग अब होने जा रही है पूरी ,सात करोड़ 82 लाख की लागत से बनेगा यह सिंथेटिक ट्रैक, स्टेडियम में नही होगी ड्रेनेज की समस्या, अक्सर बारिश के कारन मैदान में भर जाता है पानी, जिससे खिलाडियो को करना पड़ता है परेशानी का सामना ! देखें और शेयर करें यह खबर –

सीएम सिटी करनाल अब स्मार्ट सिटी की तरफ बड़ता जा रहा है स्मार्ट सिटी में पहले ही करनाल को अपना स्थान मिल चूका है और उस स्थान को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मेहनत कर रहे है ! पिछले लम्बे समय से करनाल के कर्ण स्टेडियम में खिलाडियों की मांग थी की स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाए ताकि उन्हें प्रक्टिस करने में कोई परेशानी ना हो ! लेकिन आखिर कार अब लम्बे समय के बाद ही सही लेकिन खिलाडियों की यह मांग अब जल्द ही पूरी होगी ! करनाल के कर्ण स्टेडियम में सात करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से अंतरराष्ट्रिय स्तर का अत्याधुनिक सिंथेटिक ट्रैक जल्द ही बनाया जाएगा जिससे खिलाडियों को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी !

आम तोर से अक्सर स्टेडियम में बारिश के कारण जल भराव की स्तिथि बन जाती है जिससे खिलाडियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनने के बाद इस प्रकार की कोई भी परेशानी खिलाडियों को नही होगी ! पानी की निकासी के लिए भी स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किए जाएगे ! करनाल उपायुक्त आदित्य दहिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की कर्ण स्टेडियम में अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रिय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक जल्द ही बनेगा सारा मामला जो है डायरेक्टर स्पोर्ट्स के पास पहुंच गया है ! सिंथेटिक ट्रैक बनने के बाद जल भराव की भी कोई समस्या स्टेडियम में अब नही होगी ! उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की खिलाडियों की सुविधा को देखते हुए सिंथेटिक बास्केटबाल और सिंथेटिक वोलिबोल का भी प्रस्ताव चल रहा है जो अभी विचाराधीन है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.