https://youtu.be/c09oMG8hKO4
श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिक सुनील का शव आज उनके पैतृक गांव पानीपत के ताजपुर में राष्ट्र सम्मान के साथ लाया गया। सुनील श्रीनगर में सशस्त्र सीमा बल सेना में चालक के पद पर तैनात था।
सुनील 7 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था और 2 साल से श्रीनगर में ड्यूटी दे रहा था। आज उनका पार्थिव शरीर पानीपत के गांव ताजपुर में लाया गया और सैनिक सम्मान के साथ उनको मुखाग्नि दी गई। सैनिक का शरीर गांव में पहुंचने पर आसपास के लोग हजारों की संख्या में वहां पर पहुंचे और भारत माता के जयकारे लगाते हुए उनके पार्थिव शरीर को लेकर गए।
हजारों की संख्या में युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारत माता के जयकारे लगाए और शहीद सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सभी पार्टियों के नेता भी वहां पर मौजूद रहे युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी की आँखे नम थी देश के लिए शहीद हुए जवान पर गर्व महसूस कर रहे थे। सुनील के दो बच्चे एक बेटा एक बेटी है।