करनाल में मिड डे मील वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय में पहुंचकर किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , मिड डे मील वर्करों का कहना है ,अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो जिला सचिवालय के सामने धरना रहेगा जारी,
करनाल जिला सचिवालय में प्रदर्शन करने पहुंची मिड डे मील वर्करों, मिड डे मील वर्करों ने कहा सरकार ने हमारा बहुत शोषण किया है जो 3500 रूपये दिए जाते हैं। वह भी 6 महीने तक हमारे पास नहीं पहुंचते, हमसे समय से ज्यादा काम लिया जाता है, और जब मिड डे मील वर्कर रिटायर होती है तो वह वैसे की वैसे ही घर चली जाती है,
उसका किसी तरह का मान सम्मान नहीं किया जाता ना ही कुछ मदद की जाती है उसको सरकार वर्कर समझते ही नहीं जब भी किसी का मन होता है, वह उसको हटा देता है इन सभी मांगों को लेकर हम अपना प्रदर्शन कर रही हैं अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं नहीं मानी तो हमारा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा हम अपने खून पसीने से अपनी मांगों को मनवा कर रहेंगे आज हमने प्रधानमंत्री के नाम करनाल के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है