जिला पर्यटक अधिकारी अनिल बजाज ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन सप्ताह के दौरान लोगों को आकर्षक सुविधाएं दी जा रही है। हरियाणा पर्यटन विभाग पर्यटन सप्ताह के दौरान 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक कर्ण लेक पर आने वाले पर्यटकों को खाने और कमरा लेने पर 10 प्रतिशत की छूट देगा। वहीं सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कमरे की सुविधा पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
वे रविवार को स्थानीय कर्ण लेक स्थित टुरिस्ट कॉम्पलैक्स में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि पर्यटन सप्ताह के अन्र्तगत 2 सितंबर को स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता करवाई जाएगी। कर्ण लेक अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं ला रहा है। पर्यटन सप्ताह के दौरान बाकि के 2 दिनों में कर्ण लेक पर आने वाले छोटे बच्चों को टॉफियों के साथ-साथ बैलून और बिस्कुट भी मिलेंगे।
कर्ण लेक पर स्थित रेस्टोरैंंट में पर्यटकों को इन दो दिनों में 225 रुपये व बाकी दिनो मे 250 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध रहेगा। जिसमें मक्खनी दाल, शाही पनीर, मिक्स वेजिटेबल, शुद्ध आटे की रोटी, चावल, रायता इत्यादि है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आज के दिन बताया गया था कि जल्द ही कर्ण लेक पर बड़े पैमाने पर कार्य शुरू हो रहे है उसी के तहत आप को सूचित किया जाता है कि कर्ण लेक पर बैंक्वेट हॉल का कार्य शुरू हो चुका है और इसमें करीब 800 लोगो के खान पान की व्यवस्था की जा सकेगी। इसको पूरा होने में करीब दो साल लगेगे।
इसके साथ-साथ ही आने वाले एक दो सालों में कर्ण लेक के मोटल में लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान है। इस वर्ष पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष तौर पर कर्ण लेक के पूर्व अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया है और उनके द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा।