आज करनाल के खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बुरा ने नगला मेघा में एक डीपो पर अचानक पहुंच कर छापा मारा.डीएफएससी कुशलपाल बुरा ने बताया कि डिपो संचालक ईश्वर सिंह के विरुद्ध अनेक तरह की अनियमित्ताओ की शिकायत मिली थी जिसके बाद विभाग के 4 निरीक्षक के साथ डीपो पर छापा मारा गया लेकिन डिपो संचालक गैरहाजिर मिलालोगो ने मौके पर शिकायत दर्ज करवाई कि पिछले लम्बे समय से डिपो संचालक अंगूठा लगवाकर या तो राशन देता ही नहीं या फिर कम राशन देता है .
डीएफएससी कुशल पाल बुरा ने लोगो कि शिकायत मिलने के बाद डीपो के गौदाम को विभाग का ताला लगाकर सील कर दिया और कहा कि डीपो संचालक और गाँव के सरपंच की मौजूदगी में ताला खोला जाएगा और मशीन के स्टाक को मौजूद स्टाक से मिलाया जाएगा .यदि किसी तरह कि अनियमितता पाई जाती है तो डीपो को रद्द कर दिया जाएगा.डीएफएससी ने कहा कि वो लगातार इसी तरह डीपोओ का औचक निरिक्षण करते रहेंगे तथा किसी भी शिकायत के सही पाए जाने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी.डीएफएससी विभाग कि इस कार्यवाही से डीपो संचालको में हडकम्प मच गया है.
अब देखने वाली बात होगी की नगला मेघा के इस डीपो संचालक पर किस तरह कि कार्यवाही की जाती है वहीं डीएफएससी ने ब्यान दिया कि जिस तरह मौके पर मौजूद लोगो ने अपने ब्यान दर्ज करवाए है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इश्वर सिंह के डीपो पर गडबडी हो सकती है.डीएफएससी कुशलपाल बूरा ने कहा कि अगर अनियमितता ज्यादा हुई तो डीपो संचालक के खिलाफ राशन गबन के आरोप में मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है.