मनरेगा में सरपंच ने करवाया काम लेकिन नही दिए मजदूरी के पैसे, अपने काम की मजदूरी को लेकर सभी मजदुर पहुंचे जिला सचिवालय !
मनरेगा स्कीम के तहत गाँव के तलाब में मजदूरी का काम किया लेकिन काम तो सरपंच ने पूरा करवाया लेकिन उसकी मजदूरी अभी तक नही दी ऐसा हम नही ऐसा आरोप पिगली गाँव के मजदूरों का है जिन्होंने मोजुदा गाँव के सरपंच पर आरोप लगाए है जिन्हें उनकी मजदूरी के पैसे नही दिए गए जब पैसे मांगे गए तो सरपंच ने पैसे देने से मना कर दिया हारकर सभी मजदूर आज करनाल जिला सचिवालय अतिरिक्त उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे जहा उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर अपनी बात बताई ! पिंगली गाँव के इन लोगो का कहना है की गाँव में तलाब का काम चल रहा था जिसमे हमसे काम करवाया गया हमारी दिहाड़ीया लगवाई गई लेकिन काम करने के बावजूद अभी तक हमे हमारे पैसे नही दिए गए हमारे कुल सभी मजदूरों के 7 लाख रूपए देने है जो अभी तक नही दिए जा रहे है !