ठगी के रोजाना नए नए तरीके ईजात कर शातिर ठग करनाल में लगातार व्यापारियों को चुना लगाने में लगे हुए है !
सावधान रहें सभी व्यापारी ,देखें यह पूरी खबर और हरी टी शर्ट वाले इस शातिर ठग को पकड़वाने में करनाल पुलिस की करें मदद !
शातिर ठग कल करनाल की गुढ़ मंडी स्तिथ एक घी तेल की दुकान पर पहुँचा और उसने दुकान के मालिक से पहले रिफाइंड आयल के टिन का रेट पहुँचा औऱ 15 टिन यह कहकर की वह बस स्टैंड के पास छोले बटुरे की दुकान से आया है रेहड़ी पर उसके साथ यह टिन भिजवा दो वह उसके पैसे वही रेहड़ी वाले को दे देंगा !
जिसके बाद यह शातिर ठग उस रेहड़ी को बस स्टैंड के पास स्तिथ एक छोले बटुरे वाले कि दुकान पर ले गया ओर बाहर 5 टिन उतरवा लिए ओर रेहड़ी वाले को कहाँ आया मैं 10 टिन आगे उतरवाने है ,शातिर ठग ने पहले ही छोले बटुरे की दुकान के मालिक से बात कर रखी थी कि उसके पास रिफाइंड के टिन है वह सस्ते दामों पर दे देंगा दुकानदार भी लालच में आ गया और चोरी के 5 टिन बगैर सोचे समझे उससे ले लिए उसके बाद उसने रेहड़ी वाले को कहा कि 10 टिन आगे लेकर आओ ,रेहड़ी वाले को शक हुआ और उसने जब कहाँ की पहले पैसे दो , क्योंकि दुकानदार ने एक समझदारी का परिचय देते हुए रेहड़ी वाले को कहकर भेजा था कि पैसे लेकर ही माल उसे दे क्योंकि करनाल के व्यापारियों को इसी तरह के शातिर ठग पहले भी कई बार इसी तरीके से ठग चुके है जिसके बाद शातिर ठग वाह से रफूचक्कर हो गया !
जिसके बाद रेहड़ी वाले ने दुकानदार को जानकारी दी और मालिक जब वाह पहुँचा तो छोले बटुरे वाले से बात की तब उसे सारी कहानी का पता चला ,दुकानदार ने छोले बटुरे वाले को भी समझाया कि आपने बगैर सोचे समझे यह चोरी के टिन क्यों लिए क्योंकि आप जैसे लोगों की वजह से ही यह शातिर ठग अपनी ठगी को अंजाम दे जाते है !
सिटी थाना पुलिस में दी दुकानदार ने शिकायत ,CCTV में कैद हुई शातिर ठग की तस्वीर – सिटी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने भी व्यापारियों से की अपील की ऐसे ठगों से रहे सावधान और इसकी तस्वीर को पहचाने औऱ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाये और इसे पकड़वाने में पुलिस की मदद करे जिस किसी के पास कोई जानकारी हो तो वह हमारे नंबर – 9729990711 पर तुरंत जानकारी दे !
शातिर ठग की पहचान – साँवला रंग ,पतला शरीर ,चाल में हल्का लंगड़पन – हरि टी शर्ट ,लोवर – स्पोर्ट्स पजामा व स्पोर्ट्स शूज पहनकर आया था !