भगवान श्री जगन्नाथ प्रचार समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के दीदार के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पांडाल में सजे भगवान श्री जगन्नाथ के दरबार में नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रद्धालुओं का चंदन का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्य रूप से पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह ने लड्डू गोपाल का झूला झुला कर व मुख्यअतिथि पार्षद कैलाश गोयल ने भगवान श्री जगन्नाथ दरबार की आरती कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विशेष आमंत्रित अतिथि समाजसेविका विजयलक्ष्मी पालीवाल ने ज्योति प्रचंड की। महोत्सव में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव संतोष अत्रेजा, विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, समाजसेवी नरेश बराना, कपिल अत्रेजा, सुनील टिन्ना, पंकज गोयल, कैलाश गुप्ता, अमित गुप्ता, इंद्रजीत धमीजा, वेदप्रकाश मैहता, कपिल गुप्ता व जनक पोपली विशेष तौर पर मौजूद रहे।
अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया। देर रात आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक गोवर्धन हरिदास ने नंद के अनंद भये, जय कन्हैया लाल की, आंखों को इंतजार है सरकार आपका तथा कर दो कृपा की एक नजर है लाडली राधा गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बाल कलाकार रमन शर्मा ने भी कुछ इस तरह ये चमक ये दमक फूलों में महक सबकुछ जगन्नाथ तुम्ही से है, मेरे तथा मेरे बंाके बिहारी का दरबार बड़ा सोना है भजन गाकर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने मधुर संगीत की धुन पर एक भव्य रासलीला का भी मंचन किया। रात्रि 12 बजे 108 महाकलश द्वारा लड्डू गोपाल का महाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने महाभिषेक का प्रसाद ग्रहण किया। छप्पन भोग, दिव्य झांकियां, सुंदर लाइटें, फूल बंगला आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर डा. अरूण चोपड़ा, रवि गनोत्रा, आदिती देवी दासी, रीतिका, देविका, साहिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।