करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य एसके सिंधी ने बतौर अतिथि के शिरकत की। कार्यवाहक प्राचार्य एसके सिंधी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता के बारे में बताते हुए कहा कि हम आज जिस आजादी में सांस ले रहें हैं। यह हमें ऐसे ही नहीं मिली, बल्कि इसके लिए हजारों सैनिकों और महापुरूषों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आजादी के दिन ने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता से रहने और अपना जीवन यापन करने की प्रेरणा दी थी। इसलिए आज भी हमें स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरणा लेकर जानी हैं कि हम कहीं भी सार्वजनिक संपति को नुकसान न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपति हमारी अपनी और देश की संपति है। इसलिए उसे आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की स्वतंत्रता को बनाए रखने का ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर एनसीसी के कैडटस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम गाया और बाद में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर डॉ. राज्यश्री, डॉ. संजय शर्मा, डॉ.मिनाक्षी कुंडू, प्रो. पूनम वर्मा, प्रो. जितेंद्र, प्रो. विपिन, लखी राम फौजी सहित कॉलेज स्टाफ के सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।