भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 22 को असंध विधानसभा में पहुंचेगी। हजारों लोगों की संख्या में यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। वे हलके के गांव कत्लाहेडी में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण देने पहुंचे।
उन्होंने लोगों से जन आशीर्वाद यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आहवान किया। योगेंद्र राणा ने कहा कि सीएम ने अपने पांच साल के कार्यकाल में रिकाॅर्ड तोड विकास किया है। आज वे सबके प्रिय मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में मिले जनता के प्यार का धन्यवाद करने और लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं। सीएम प्रदेष की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। यह यात्रा 18 अगस्त को कालका से शुरू होकर 8 सितंबर को रोहतक में समाप्त होगी।
जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने गांव में भाजपा की नीतियों प्रचार करते हुए कहा कि जल संकट, बढ़ती जनसंख्या और भ्रष्टाचार के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। इन सभी मुद्दों को जनता की सहभागिता के साथ सकारात्मक दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सब विषयों पर क्या नीति होगी पार्टी स्तर पर इनके ऊपर विचार करते हुए काम किया जाएगा। इस मौके पर अमित कादियान, सतकुमार, सोहन, सुरेंद्र, सुरजीत, बलवान, रामपाल प्रजापत, राजकुमार, सतीश प्रजापत, जसबीर, प्रेम, बिटटू राणा, रवि राणा, नित्रपाल, सरेश नंबरदार, वेदपाल, अंग्रेज सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।