भारतीय मजदूर संघ का धरना जिला सचिवालय के सामने आठ दिनों से जारी है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की 51 मांगों को लागू करवाने के लिए यह धरना दिया गया है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार की नींद नहीं खुल रही और कर्मचारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह धरना अनिश्चितकाल के लिए है और मजबूर होकर कर्मचारी भूख हड़ताल करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। भवन निर्माण मजदूर, शुगर मिल, अनुबंधित कर्मचारी संघ, टयूबवैल आपरेटर आर्गेनाइजेशन, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी, हरियाणा टूरिज्म, मिड डे मील, एजुसेट चौकीदार, पार्टटाइम कर्मचारियों की मांगें अर्से से लंबित पड़ी है। सरकार ने जुलाई में मांगों को लेकर समझौता भी कर लिया मगर खेद की बात है कि एक मांग तक लागू नहीं की गई।
सरकार बार-बार वादाखिलाफी कर रही है, जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री जंग बहादुर यादव ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं। मुख्यमंत्री से अपील करते हैँ कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की बात सुनकर उनकी मांगों को स्वीकार कर लागू किया जाए। कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ता जा है जो कभी भी फूट सकता है।
इस अवसर पर सोहनलाल गुप्ता, सुरेंद्र ठाकुर, मुकेश कुमार, श्यामलाल, बलराज कश्यप, महेंद्र नरवाल, किशन लाल गुर्जर, कर्मवीर संधु, विजेंद्र सिंह, सुमन, सीमा देवी, कविता देवी, विनोद शर्मा, रमेश, पवन जोगी, मनीष कुमार, कुलदीप, गौरव, राममेहर, सत्यनारायण व गुरदेव ने कर्मचारियों को संबोधित किया।