प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी के लिए अधिकृत की गई जमीन के अधिक मुआवजे को लेकर पिछले 30 दिन से धरने पर बैठे किसानों की बात सुनने के लिए बीती शाम पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की बात सुनी ! उन्होने बताया कि किसानों के मववजे को लेकर विधान सभा मे भी बात उठाई पर गूंगी बहरी सरकार किसानों के हित में बात कर ही नही सकती !
उन्होने कहा कि भाजपा का मत है कि उन्होने दो हजार महीना पेंशन देकर किसानों को चुप करा दिया है और अब उनकी समस्याओं की और ध्यान देने की जरूरत नहीं समझती ! वहीं उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जमीन अधिगृहण कानून में संशोधन कर क्रांतिकारी फैसला लिया था और गंगाटेहड़ी के किसानों को भी उनका हक उसी हिसाब से मिलना चाहिए ! किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह को अपना मांग पत्र सौपा !
पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह ने किसानों को वायदा किया कि उनके इस संघर्ष में उनके साथ है अगर जनता ने इस बार साथ दिया तो किसानों कि मांगो को जरूर पूरा करेंगे ! इस मौके पर पूर्व विधायक जिले राम शर्मा , कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक राज रानी पूनम, तिर्लोचन सिंह, वीरेंद्र मराठा , सुरेंदर नरवाल आदि मौजूद रहे !