पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा लघु-सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित विष्व रायल स्केटिंग प्रतियोगिता में चैथा स्थान हासिल कर भारत व करनाल का नाम रोषन करने वाले बच्चों को प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 82 देषों के बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें करनाल के इन 08 बच्चों ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चैथा स्थान हासिल किया।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन बच्चों ने न केवल करनाल का बल्कि अपने प्रदेष व देष का नाम भी पूरे विष्व में रोषन किया है। यह करनाल के लिए सौभाग्य की बात है कि विष्व रायल स्केटिंग प्रतियोगिता में पहली बार भारत ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी 08 खिलाड़ी करनाल के हैं।
जिन्होंने पूरे विष्व में भारत का लोहा मनवाया और प्रतियोगिता में चैथा स्थान हासिल किया। बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंनें कहा कि आप सब भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहें और अपने देष व प्रदेष का नाम पूरी दुनिया में रोषन करते रहें।
इस अवसर पर एस.पी. साहब द्वारा बच्चो के कोच राहुल व जितेष को भी सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की। इसके साथ उनके द्वारा राहगिरी में बच्चों से मनमोहक पेटिंग बनवाने वाले और अपने कार्य को पूरी षिदत से करने वाले राजीव औहरी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।