November 23, 2024

चामुंडा टेनिस अकादमी की ओर से सोमवार को टेनिस खेल के अगस्त फेस्टिवल का आगाज किया गया। जी लैब जैनिरक फार्मेसी का इस टूर्नामेंट में विशेष सहयोग रहेगा। टूर्नामेंट का उदघाटन समाजसेवी राजीव मुकुल व हरीश मक्कड़ ने किया। इस टेनिस फेस्टिवल में पांच से 31 अगस्त तक अलग-अलग आयु वर्गों के मुकाबले करवाए जाएंगे। देशभर से 1200 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

सर्बिया से आए स्टार टेनिस खिलाड़ी टिबोर पेनजेस और सोमनाथ मन्ना सभी मैचों में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन के चेयरमैन जेके शर्मा ने कहा कि देश के खिलाडिय़ों को उच्चतम प्रशिक्षण हेतु टेनिस के नंबर एक देश सरबिया से कोचिंग कान्ट्रेक्ट किया है। छह अगस्त से यूरोपियन कोच खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी देंगे।

इस अवसर पर अमरनाथ, देवेंद्र सिंह, शिल्पा गुप्ता रेणुलता, रेणु सैनी, संजय, देणू मिश्रा, राजीव भंडारी, निधि त्यागी, सतीश, रघुबी सिंह, मनीषा मोहन, बलविंदर कौर, रानी खोसला, फरहान, रूपिंद्र कौर, विकास, वीना प्रसाद, शक्ति कुमार, किंजल दलाल, आनंद, धीरू भाई, नासिर, विकास, संजना रावल, सुरेश लोधी, विजय लक्ष्मी, सोनिया, जोगिंद्र राठी व नीरू गुप्ता मौजूद रहे। पहले दिन खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।

लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग मुकाबलों में हितकाम्या ने हरिती आहूजा को 6-3, 7-5, साताकशी चौधरी ने इवलिन को 6-2, 6-4, महर मिश्रा ने प्रानिया सलाठिया को 6-2, 6-1, ध्वनि ने शगुन कुमारी को 6-3, 6-0, तमन्ना ने आरूशी को 6-2, 6-1 तथा सानवी गर्ग ने भाविका परोचा को 6-1, 6-1 से पराजित किया। इसी प्रकार लडक़ों के अंडर-14 आयु वर्ग मुकाबलों में देवांश वर्मा ने मनजोत प्रीत सिंह को 6-1, 6-1, नितिन राठी ने आर्थव अरोरा को 6-2, 6-3, गुरबाज सिंह ने लक्ष्य गुप्ता को 6-2, 6-2, रिजुल ने आदि का 6-1, 6-1, हर्ष फौगाट ने वीर प्रसाद को 6-1, 6-0 तथा देवहषित ने कुश को 6-1, 6-1 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.