प्रताप पब्लिक स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने पौधारोपण किया। कास्नी, भवजल और भवनीर ने संयुक्त तौर पर पौधा लगाया। कासनी के पिता राजन सचदेवा ने कहा कि वन महोत्सव मनाते हुए सामाजिक संस्थाएं और अन्य लोग निरंतर पौधे लगा रहे हैं। पौधे लगाना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि काफी संख्या में पेड़ काटे जा चुके हैं।
गर्मी बढऩे का कारण पेड़ों की संख्या कम होना ही है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंंने अपनी बेटी कास्नी के हाथों स्कूल में पौधा लगवाया। साथ में कास्नी की सखियां भवजल और भवनीर भी मौजूद रहीं। अब वह अपने घर के आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।