इनर व्हील क्लब ऑफ करनाल तरंग की ओर से फ्रेंडशिप डे व तीज उत्सव गोङ्क्षवद पुरा स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया। क्लब की सदस्यों ने बच्चों के हाथों पर फ्रेंडशिप बैंड बांधे और उन्हें भाईचारे व दोस्ती का महत्व समझाया। तीज पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को किताबें, पेंसिल, कलर पैनस, ड्राइंग शीटस व खाने पीने का सामान बांटा गया। बच्चों ने नाच गा कर खुशियां मनाई। कई गेम्स भी खेली।
इस मौके पर क्लब की सदस्य कनिका भाटिया ने कहा कि आज बच्चों को फ्रेंडशिप का महत्व बताया गया। मित्रता करते समय हमें सच्चाई और ईमानदारी का भाव रखना चाहिए। मित्र के दुख सुख में काम आना प्राथमिकता होनी चाहिए। पूर्व प्रधान रानी अरोड़ा ने कहा कि आगे भी इस तरह के त्यौहार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वंचित बच्चों के साथ मनाए जाएंगे। इस अवसर पर सीमा व राधिका मल्होत्रा सहित क्लब की सदस्य मौजूद रहीं।