लायंस क्लब करनाल की और से सेक्टर-9 के पंजाबी बिरादरी भवन में अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने हेतू ‘‘छांव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों ने नृत्य व गायन कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके मान व सम्मान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।
उनके द्वारा आशीर्वाद स्वरूप पंजाबी बिरादरी भवन के प्रांगण मेें भारी संख्या में पौधारोपण भी करवाया गया और आयोजकों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधान लायन विनीत भाटिया ने कहा कि लायंंस क्लब करनाल ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काफी अहम कार्य किये हैं जोकि सभी के सहयोग के साथ भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में जब तक माता-पिता हैं तब तक उनके आशीर्वाद स्वरूप औलाद बेखौफ ढंग से अपना जीवन निर्वाह करती रहती है।
अपनी जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति को उनके आशीर्वाद की जरुरत रहती ही है। उनके आशीर्वाद के बगैर जिन्दगी की कठिन राहों को पार करना असंभव रहता है। लायंस क्लब करनाल के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें विशेष तौर पर महिला सदस्यों द्वारा किया गिद्दा तथा पंजाबी डांस उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान अनिल गांधी, पूर्व प्रधान महेन्द्र बत्तरा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरमीत सिंह हैप्पी तथा रमेश ग्रोवर, राजीव मैहता, राजीव तनेजा, राकेश खन्ना, विनोद खेतरपाल, अरुण कुमार, रविन्द्र तनेजा, राजीव कुमार, सुभाष चन्द्र, राजिन्द्र कुमार, पप्पू खन्ना, संजीव कुमार, अशोक खेतरपाल, सुरेन्द्र मरवाहा, अनिल भगत, अनिल सहगल, तनूज दीवान, बिशनदास, हुकम चन्द मिड्ढा, डॉ. कमल चराया, डॉ. नेत्रपाल रावल, डॉ. रोहित गोयल, डॉ. सचिन परुथी, अरुण कांत, अशोक सरदाना, अश्वनी खुल्लर, जी.एस. भंडारी, कशिश सरदाना, महीपाल सीकरी, मंजीत बलहारा, रमन कुमार, आर.एल. शर्मा, मनु दीवान, सतीश मोहन, कृष्ण लाल, अशोक पाहवा, भावुक मैहता, कपिल शर्मा, नरेश मैहता, रमन तनेजा,रमेश मिड्डा, सुभाष तुली, सुभाष सुनेजा, राजिन्दर आहुजा, विकास चिकारा, विक्रम मित्तल, नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र राजपाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।