अम्बाला – एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में एकत्रित होकर राष्ट्रीय हाईवे- 1 घास मंडी की समीप धारा 370 खत्म होने का स्वागत किया और मिठाई बांटी व शांडिल्य व फ्रंट सदस्यों ने भारतीय ध्वज उठाकर भारत माता की जय,वंदे मातरम,इन्कलाब जिंदाबाद।
मोदी व अमित शाह जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद ,महबूबा मुफ़्ती मुर्दाबाद के नारे लगाये और वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने 72 साल के बाद कश्मीर को 370 खत्म कर आजादी दिलाई और सरदार पटेल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया l
शांडिल्य ने कहा जल्द ही उनका फ्रंट व श्री हिन्दू तख़्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्र भक्त अवार्ड व सरदार पटेल अवार्ड से नवाजेगा l उन्होंने कहा कि मोदी व शाह देश के हनुमान है और जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म कर कश्मीर व कश्मीरी आवाम के लिए उन्होंने संकटमोचक का काम किया है l
एटीएफआई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर 370 पहले की सरकारें खत्म कर देती तो आज कश्मीर आतंकवाद न होता और न ही कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते और न ही बुरहान वाणी को श्रद्धांजली दी जाती और न ही तकरीबन 48 हजार जवान व सिविलियन शहीद होते l
शांडिल्य ने कहा की अमित शाह उनकी नजरों में सरदार पटेल है और उन्होंने मोदी के नेतृत्व में यह साबित किया की उनके लिए राजनिति जनसेवा का माध्यम है न की धर्म और जात के नाम पर दंगे फैलाने के लिए वह सत्ता में आए l उन्होंने कहा मोदी व शाह ने जो जम्मू-कश्मीर से जो धारा 370 खत्म की उससे निश्चित तौर पर कश्मीर बुलंदियों पर जाएगा और कश्मीर व कश्मीरी आवाम तरक्की करेगी और भय व भ्रष्टाचार का वातावरण खत्म होगा l पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर में कोई साजिश नहीं कर पाएगा l
शांडिल्य ने कहा कि मोदी व शाह ने 370 खत्म कर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, मदनलाल ढींगरा, लाला लाजपत राय जैसे शहीदों का भारत बना दिया जहाँ अब एक संविधान एक झंडा होगा l
उन्होंने कहा की जल्द ही फ्रंट जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होगा और जरूरत पड़ी तो जम्मू-कश्मीर में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का राष्ट्रीय मुख्यालय होगा l इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,सुरेश शर्मा,जसमीत जस्सी,लखविन्द्र सिंह साधापुर,संजीव विक्टर,मनीष पासी,परमिन्द्र सिंह,राममेहर शर्मा,भूषण शर्मा,जितेन्द्रपाल सिंह,सुभाष मेहता,साहिल वैद आदि मौजूद थे l
शांडिल्य ने आह्वान किया कि 15 अगस्त को जो भी व्यक्ति जम्मू-कश्मीर में जा सकता है वह जाये और भारतीय परचम हर गली,हर दूकान,हर मोहल्ले,हर संस्थान पर लहराए और उन्होंने कहा कि जब तक माहौल शांत न हो जाए अलगाववादी नेताओं सहित महबूबा मुफ़्ती को तिहाड़ जेल में रखा जाये l