करनाल। करनाल पुलिस व नगरनिगम की ओर से सेक्टर-12 में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में अलग-अलग रंग देखने को मिले। सबसे पहले सुबह बाइक कॉ बो ऑफ इंडिया द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया। 91.9 एफएम करनाल की ओर से आयोजित इस रैली में 100 से भी अधिक बाइक सवारों ने भाग लिया। रेडिया जॉकी रॉकी व अन्य लोगों ने राहगिरी स्थल से बाइक रैलीकी शुरूआत की। जिसको राहगिरी सदस्य सुरेश पुनिया, डा. बीर सिंह व सरदार परमिंद्र पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, घरौंडा व दिल्ली के बाइकर्स ने भाग लिया। यह रैली गांव अलीपुर खालसा में जाकर समाप्त हुई जहां इन्होंने 501 पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
इसके साथ ही मु य मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कृष्ण कुमार, विनोद शर्मा, अनुज, शिवचंद्र, विकास इत्यदि ने सत्यवादी राजा हरीशचंद्र-तारावती का नाट्य प्रस्तुत किया। जिससे हमारी संस्कृति को आभास हुआ। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनमें माही, महक, श्रुति, एश्वर्या, मोहन, डा. पवन व अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। बार्सिलोना (स्पेन) में आयोजित विश्व रॉयल स्केटिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले प्रति ाागियों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया गया। इनके कोच राहुल और जितेश को भी स मानित किया गया। राजीव ओहरी के नेतृत्व में बच्चों ने तीज की विभिन्न पेंटिंग बनाकर सबका मन मोह लिया।
दूसरे मु य मंच पर राजेश्वरी व यश कालड़ा के नेतृत्व में विभिन्न शानदार कार्यक्रम पेश किए गए। जिसका राहगीरों ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान रॉयल स्केटिंग के विजेता खिलाडिय़ों ने टीम राहगिरी के साथ मिलकर जल बचाओ पर शपथ ली तथा पर्यावरण संतुलन के लिए साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का प्रण लिया। आज मंच भी सजे-सजे नजर आए। सागर व उसकी टीम ने संगीत की प्रस्तुतियां दी व सभी का मन मोहा। इसके अतिरिक्त कबड्डी, जिम्रास्ट, क्रिकेट, मटका रेस, पेंटिग, निशानेबाजी, शतरंज, सांप सीढ़ी, बॉक्सिंग, तीर अंदाजी, योगा व अन्य खेलों का भी आयोजन यिका गया। इस अवसर पर डा. राजन लांबा, सुशील छाबड़ा, धर्मेन्द्र, निधि गुप्ता, लवकेश, शुभम गोयल, अरूण सोही, रिद्धी फोर, मनोज फोर, शिवचंद्र, जसमेर लाठर, भीम सैनी, आकाश भट्ट, बिट्टू निर्वाण, धर्मबीर मेहला, दिनेश गुलाटी, सुरेंद्र मरवाहा, संजय बत्रा सहित अन्य मौजूद रहे।