December 24, 2024
ncc cadets

दयाल सिंह कॉलेज करनाल में नo 2 हरियाणा एयर स्क्वाड्रन करनाल की ओर से एयर शो का आयोजन किया गया I जिसमे   एरो- मॉडलर एनसीसी  कैडेट्स द्वारा कण्ट्रोल-लाइन मॉडल के विभिन्न करतब दिखाये गये  I नये  विद्यार्थियों में जोश भरने के लिए  यूनिट के प्रसाशनिक अधिकारी  विन कमांडर पवन गोयल द्वारा  माइक्रो-लाइट  एयरक्राफ्ट की उड़ान का  भी आयोजन किया गया  जिसमे उनके साथ दयाल सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने भी उड़ान भरी I

इस मौके  पर कैडेट्कॉस के अलावा कॉलेज के प्रचार्य डॉ. चन्द्रशेखर भारद्वाज , एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर पवन कुमार शर्मा, यूनिट की और से विशेष रूप से  एड्जुटेंटव जूनियर वारंट ऑफिसर बी के सिंह , एरो मॉडलिंग प्रशिक्षक जगदीप कपिल कारपोरल राजू मेथी , कारपोरल कैलाश सिंह गौड़ ने सहभागिता की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.