अटल पार्क में पूर्व आइजी आरएन वासुदेवा के नेतृत्व में वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों ने पौधारोपण किया। पार्क में 15 पौधे लगाए गए। पहला पौधा पार्क में नियमित रूप से आने वाले बुजुर्ग सुजान सिंह और लक्ष्मण दास के हाथों रोपित कराया गया। इसके बाद पूर्व डीजीपी वीएन राय व उनकी पत्नी वीएन राय ने पार्क में पौधारोपण किया।
इसके अलावा एचसी कौशिक, एपी सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य स्वर्ण सिंह, दया अग्रवाल, कुलविंद्र से भी पौधारोपण कराया गया। शिव कुमार शर्मा ने पौधारोपण के बाद मौजूद लोगों को मिठाई वितरित की। इस मौके पर आरएन वासुदेवा ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का आधार होते हैं। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी सभी की है।
यह प्रंशसनीय बात है 95 प्रतिशत पौधे पड़े बनकर फलते-फूलते हैं। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर करनाल के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाना होगा। ताकि हमें शुद्ध हवा मिल सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का यह सिलसिला हर मानसून सीजन में जारी रहता है।