डीएवी पीजी कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत में विद्यार्थियों में अनुशासन को बढा़वा देने व महाविद्यालय मे सुरक्षित माहौल बनाये रखने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने आज सुबह कॉलेज के गेट पर खडे़ होकर विद्यार्थियों के पहचान पत्र जाँचे और उसके बाद ही विद्यार्थियों को कॉलेज मे प्रवेश मिला ।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने कहा कि कॉलेज में सुरक्षात्मक एंव शैक्षिणक वातावरण के लिए यह आवश्यक है कि महाविद्यालय में बाहरी युवको का प्रवेश न हो । उन्होने सत्र: के आरम्भ मे कक्षा लगाने पहुंचे कॉम,बीएससी,बीए,बीएमसी के विद्यार्थियों से संवाद किया और कॉलेज के नियमों व अनुशासन की जानकारी दी ।
प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने समय-समय पर कॉलेज में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से भी विद्यार्थियों को रुबरू करवाया। उन्होने कहा की उनका उदेश्य कॉलेज को प्रदेश का नम्बर वन कॉलेज बनाना है। जिसके लिए की वह और उनकी कॉलेज की पुरी टीम दिन-रात कार्य कर रही है।
इस अवसर पर डीएवी कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों सहित अन्य सभी मौजूद रहे।