करनाल। जिला बार संघ की ओर से बार परिसर में लगभग 200 पौधे लगाए गए। पौधे लगाने की शुरूआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीप जैन, मेयर रेणु बाला गुप्ता व प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने त्रिवेणी लगाकर की।
अधिवक्ताओं ने फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए। खास बात यह रही कि वकीलों ने अपने लगाए पौधों को प्रतिदिन जल देने व पूरी देखरेख करने का संकल्प लिया। इस मौके पर न्यायाधीश जगदीप जैन ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार है। वर्तमान में गलोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।
जितने ज्यादा पेड़ होंगे उतना ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि शहर में विकास कार्यों के कई चलते कई पेड़ काटने पड़ते हंै, लेकिन इसके बाद निगम प्रशासन की ओर से पौधे दूसरी जगहों पर लगाए भी जा रहे हैं। प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने न्यायाधीश और मेयर को पौधे भेंट किए।उन्होंने कहा कि आगे भी वकील पौधे लगाने का काम करेंगे। इसके साथ अन्य सामाजिक काम भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।
अभियान में शामिल हुए न्यायाधीशों ने भी पौधे रोपित किए। इस अवसर पर प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया, उपप्रधान उमेश चौहान, सचिव नरेश राणा, संयुक्त सचिव सुषमा देवी व कोषाध्यक्ष तरूण शर्मा, पूर्व प्रधान चंद्रवीर मढाण, पूर्व प्रधान बलदेव राणा, वेदपाल ढुल, संदीप सिंह विर्क, रामफल नरवाल, निर्मलजीत विर्क, सुनील राणा, जेपी दूहन, विजेंद्र मलिक, अनुज नेवट, जितेंद्र सिंह, सुरेश बल्ला, सतीश दाबड़ा, शक्ति सिंह, रामलाल बिलम, केके देशवाल, रविंद्र राणा, सुरजीत नरवाल व पवन मल्होत्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।